घर से दुर्गापूजा देखने निकले युवक की गोली मारकर हत्या: दोस्त की हालत नाजुक, क्राइम ब्रांच जुटी खुलासे में...

वाराणसी के फूलपुर के मानापुर में दोस्त के साथ दुर्गा पूजा देखने गए युवक की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

घर से दुर्गापूजा देखने निकले युवक की गोली मारकर हत्या: दोस्त की हालत नाजुक, क्राइम ब्रांच जुटी खुलासे में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के फूलपुर के मानापुर में दोस्त के साथ दुर्गा पूजा देखने गए युवक की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना शनिवार रात की है. फायरिंग की सूचना मिलने ही मौके पर फूलपुर, बड़ागांव और पिंडरा की फोर्स पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. पुलिस आशनाई में पुरानी रंजिश मानकर जांच कर रही है. वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी भी पहुंचकर जांच पड़ताल किए.

अस्पताल में घायल सौरभ पटेल उर्फ किशन उर्फ मोदी

फूलपुर के बसनी दल्लूपुर निवासी तेज बहादुर (21) मजदूरी का काम करता था। परिजनों का कहना है की उसके घर शनिवार की रात बड़ेपुर बसनी गांव का रहने वाला सौरभ पटेल उर्फ किशन उर्फ मोदी (20) आया था। तेज बहादुर और सौरभ दोस्त थे। तेज बहादुर ने कहा था कि वह दुर्गा पूजा देखने जा रहा है। 
देर रात पुलिस से सूचना मिली कि मानापुर में उसके भाई तेज बहादुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है और उसका दोस्त सौरभ घायल है. तेज बहादुर के पीठ में गोली मारी गई थी, जो उसके पेट में दायीं ओर आर-पार कर गई थी। वहीं, सौरभ के सीने में दायीं ओर गोली लगी थी.
बदमाशों के असलहे से निकली गोली तेज बहादुर को लगी तो वह बाइक से जमीन पर गिर पड़ा.उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

तेज बहादुर के पीठ में लगी गोली, अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जौनपुर के युवक पर लगाया आरोप

सूरत में हीरा तराशने का काम करने वाले सौरभ ने पुलिस से बीएचयू ट्रॉमा  में बताया कि काम बंद होने के कारण वह जौनपुर के गोपालापुर स्थित अपने ननिहाल आ गया था। फिर अपने घर चला आया था. शनिवार की रात वह अपने दोस्त तेज बहादुर के साथ बाइक से घूमने निकला था. मानापुर गांव स्थित बगीचे में गोपालापुर गांव का गौतम राय अपने दो दोस्तों के साथ उसे और तेज बहादुर को घेर लिया.अकारण ही गालीगलौज करते हुए गोपाल राय ने मारपीट शुरू की और उसके दो दोस्त फायरिंग करने लगे. फायरिंग से बचने के लिए तेज बहादुर बाइक लेकर भागा तो बदमाशों ने उसकी पीठ पर गोली मार दी. फायरिंग से बचने के लिए वह भी भागा तो बदमाशों ने उसके सीने में दायीं तरफ गोली मार दी. हालांकि सौरभ की बातों पर पुलिस को यकीन नहीं हो रहा है. बदमाश भाग निकले तो उसने फायरिंग की घटना की सूचना परिजनों को दी.

जल्द होगा खुलासा

उधर, एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ ही फूलपुर और बड़ागांव थाने की पुलिस की तीन टीम लगाई गई है. संदिग्ध किस्म के कुछ युवकों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही घटना का सही खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा.