राजातालाब थाने में दाखिल सीज ट्रक चोरी, ट्रक बरामद कर पुलिस ने दो को भेजा जेल...
राजातालाब थाने के बाहर खड़ी सीज ट्रक चोरी चली गई. घटना से हड़कंप मच और पुलिस ने तीन घंटे में ही बरामद कर लिया. चालक और परिचालक को जेल भेजा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब थाना के समीप सर्विस रोड पर खड़ी सीज ट्रक के चोरी जाने के बाद थाने में हड़कंप मचा हुआ है. थाने के हेड मोहर्रिर ने घटना का केस दर्ज करवाया है. इस घटना को लेकर अफसर काफी नाराज है और सूत्रों के मुताबिक जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है.
राजातालाब थाने के हेड मोहर्रिर विनोद कुमार सरोज द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमें के अनुसार खनन निरीक्षक दिनेश मोदी ने अवैध रूप से परिवहन करते समय 16 चक्का ट्रक को पकड़कर बीते 4 मई को थाना राजातालाब में दाखिल करवाते हुए रपट लिखवाया था. जिसके 72 घण्टे बाद 7 मई को ट्रक गायब मिली. जिसकी बाद थानेदार से लेकर थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा. पहले पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर से जांच पड़ताल करने की कोशिश की फिर अफसरों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई वह काफी नाराज हुए.
राजातालाब प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी ने बताया कि तीन घण्टे बाद ही ट्रक को बरामद कर लिया गया था. साथ ही ट्रक चालक व खलासी को जेल भेज दिया गया था, क्योंकि की इनकी भी संलिप्तता पाई गई थी. साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.