तस्वीरों में देखें गंगा विलास क्रूज को: 13 को PM मोदी करेंगे झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ रवाना, जाने कैसे पर्यटक करेंगे एडवेंचर सफर...

आज यह क्रूज पहले संत रविदास घाट और उसके बाद रामनगर पोर्ट तक पहुंच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी क्रूज को 13 जनवरी को वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) के लिए रवाना करेंगे.

तस्वीरों में देखें गंगा विलास क्रूज को: 13 को PM मोदी करेंगे झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ रवाना, जाने कैसे पर्यटक करेंगे एडवेंचर सफर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास तीन दिन के विलंब से मंगलवार को वाराणसी पहुंचा. लग्जरी क्रूज गंगा विलास 18 दिन पहले कोलकाता से निकला था. कोहरे के चलते सोमवार को यह चंदौली के धानापुर से दोपहर में निकला था और वाराणसी की सीमा में प्रवेश कर गया था, लेकिन  शाम को वाराणसी के राजघाट से करीब 8 किलोमीटर पहले ही इसे  रोक दिया गया था. आज यह क्रूज पहले संत रविदास घाट और उसके बाद रामनगर पोर्ट तक पहुंच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी क्रूज को 13 जनवरी को वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) के लिए रवाना करेंगे.

51 दिनों में पूरा होगा एडवेंचरस सफर

सबसे लम्बे सफर पर 13 जनवरी को निकलने वाला लग्जरी क्रूज गंगा विलास वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक के एडवेंचरस सफर को 51 दिनों में पूरा करेगा. यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से होते हुए कुल 50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा. इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदिया पड़ेंगी. क्रूज बंगाल में गंगा की सहायक और दूसरे नामों से प्रचलित भागीरथी, हुगली, बिद्यावती, मालटा, सुंदरवन रिवर सिस्टम, वहीं, बांग्लादेश में मेघना, पद्मा, जमुना और फिर भारत में ब्रह्मपुत्र से आसाम में प्रवेश करेगा. वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) के बीच कुल 3,200 किलोमीटर की दूरी की क्रूज यात्रा करेगा.

क्रूज में है लग्जरियस व्यवस्था

क्रूज में सफर करने वाले यात्रियों को 5 स्टार होटल के स्तर का भोजन परोसा जाएगा. इसमें पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 सुइट्स हैं, जिसके बेडरूम में बैठे-बैठे आप गंगा और किनारे का आनंद ले सकते हैं. क्रूज में एक 40 सीटर रेस्टोरेंट जिसमें वाइन, सैंपेन से लेकर बेहतरीन भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा स्पा रूम और क्रूज के सबसे अपर फ्लोर पर 3 सनडेक हैं, जहां चाय के साथ गंगा और धूप का आनंद ले सकते है. साथ में म्यूजिक का भी अरेंजमेंट है. गंगा विलास क्रूज की लंबाई साढ़े 62 मीटर और चौड़ाई 12.8 मीटर है.