गंगा विलास को लेकर CM ने किया ट्वीट: रिवर क्रूज को नए भारत की गति, शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक चिन्ह बताया, जाने वीडियो में क्या है...
दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास वाराणसी आकर खड़ी है. अब इंतजार है की पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा झंडी दिखाकर वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) के लिए रवाना करेने की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास वाराणसी आकर खड़ी है. अब इंतजार है की पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा झंडी दिखाकर वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) के लिए रवाना करेने की. बुधवार सुबह 9 बजे योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 'नए भारत' की गति, शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक यह रिवर क्रूज-यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' में एकात्मता के नए अध्याय जोड़ेगी. बता दें जब पीएम मोदी गंगा में तैरते 5 स्टार होटल यानी की गंगा विलास को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे तब सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में 1 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो भी अटैच किया है. जिसमें लग्जरी क्रूज गंगा विलास की सुविधाओं के साथ ही क्रूज के रुट मैप को दर्शाया गया है. साथ ही क्रूज किन नदियों से होकर गुजरेगा इसको भी इस ट्वीट में बताया गया है. रिवर क्रूज की पहले यात्रा को रवाना करने की तैयारियां तेजी से चल रही है. जिला प्रशासन, मंत्रालय और अन्य विभागों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
51 दिनों में पूरा होगा एडवेंचरस सफर
सबसे लम्बे सफर पर 13 जनवरी को निकलने वाला लग्जरी क्रूज गंगा विलास वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक के एडवेंचरस सफर को 51 दिनों में पूरा करेगा. यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से होते हुए कुल 50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा. इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदिया पड़ेंगी. क्रूज बंगाल में गंगा की सहायक और दूसरे नामों से प्रचलित भागीरथी, हुगली, बिद्यावती, मालटा, सुंदरवन रिवर सिस्टम, वहीं, बांग्लादेश में मेघना, पद्मा, जमुना और फिर भारत में ब्रह्मपुत्र से आसाम में प्रवेश करेगा. वाराणसी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) के बीच कुल 3,200 किलोमीटर की दूरी की क्रूज यात्रा करेगा.
क्रूज में है लग्जरियस व्यवस्था
क्रूज में सफर करने वाले यात्रियों को 5 स्टार होटल के स्तर का भोजन परोसा जाएगा. इसमें पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 सुइट्स हैं, जिसके बेडरूम में बैठे-बैठे आप गंगा और किनारे का आनंद ले सकते हैं. क्रूज में एक 40 सीटर रेस्टोरेंट जिसमें वाइन, सैंपेन से लेकर बेहतरीन भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा स्पा रूम और क्रूज के सबसे अपर फ्लोर पर 3 सनडेक हैं, जहां चाय के साथ गंगा और धूप का आनंद ले सकते है. साथ में म्यूजिक का भी अरेंजमेंट है. गंगा विलास क्रूज की लंबाई साढ़े 62 मीटर और चौड़ाई 12.8 मीटर है.