लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी हुई बाइक बरामद...

लालपुर पांडेयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 दिसंबर को लूटी गई बाइक बरामद की है.

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी हुई बाइक बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर पांडेयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 दिसंबर को लूटी गई बाइक बरामद की है. एसीपी सारनाथ डाक्टर अतुल अंजान ने पत्रकारवार्ता कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया की इंस्पेक्टर पंकज कुमार अम्बष्ट और चौकी प्रभारी लालपुर प्रदीप कुमार यादव के अलावा अन्य पुलिसकर्मी लमही गेट के पास मौजूद थे कि क्राईम ब्रान्च के भी पुलिसकर्मी आ गए. मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड से रजनहिया जाने वाले मार्ग के पास से विशाल यादव निवासी रानन्दन का पुरा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर और साहिल सिंह निवासी ग्राम माहेपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया.

असलहे के बल पर किए थे लूट

गाजीपुर के भुड़कुड़ा निवासी सौरभ सिंह वर्ष 2022 में 25 दिसंबर को कुछ काम से चौबेपुर जा रहे थे, बावन बीघा गोइठहा वाराणसी रिंग रोड फ्लाईओवर के पास रुके थे. तभी अचानक पल्सर बाइक से तीन नकाब पोस असलहे के साथ आये और असलहा दिखाकर धमकाकर बाइक छिन कर भाग गए. जिनकी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई शुरू की. 
पकड़े गए विशाल यादव और साहिल सिंह ने कड़ाई से पूछने पर पुलिस से अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया की हम दोनो के अलावा धनन्जय यादव ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकिल हीरो स्ट्री और लूटी गई पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया है.