चेतगंज के बागबरियार में वृद्ध दंपत्ति का मिला शव, DCP बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा मौत के कारण का पता...
चेतगंज के बागबरियार में वृद्ध दंपत्ति का शव बन्द कमरे में बुधवार को मिलने से हड़कंप मच गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चेतगंज के बागबरियार में वृद्ध दंपत्ति का शव बन्द कमरे में बुधवार को मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी तब हुई जब रिश्तेदारों द्वारा लगातार फोन करने के बाबजूद भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. कुछ रिश्तेदार बुधवार को उनके मकान पर गए तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है और कोई खोल नहीं रहा. जिसके बाद रिश्तेदारों ने फोन कर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ चेतगंज पुलिस और उच्चाधिकारी पहुंच गए है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद श्रीवास्तव (58) अपनी पत्नी पूनम श्रीवास्तव (56) के साथ चेतगंज के बागबरियार में रहते है. मृत होने के कारणों का हालांकि कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की मकान का दरवाजा अंदर से बंद था और पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई है. अंदर जाने पर पता चला की दोनो पति-पत्नी मृत अवस्था में पड़े थे. दोनों शारीरिक रुप से दुर्बल है. किन परिस्थितियों में मृत हुई है, फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. पंचायतनामा की कार्रवाई कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन जांच में घर में घुसने के कोई अन्य दरवाजे नहीं है. इसलिए अपराधिक घटना प्रतीत नहीं होती.