CM योगी दो दिवसीय दौरे पर आज शाम पहुंचेंगे वाराणसी, शहर में लागू रहेगा रुट डायवर्जन...

आगामी 13 जनवरी को होने वाले रिवर क्रूज गंगा विलास के उद्घाटन के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यानी आज वाराणसी आ रहे है.

CM योगी दो दिवसीय दौरे पर आज शाम पहुंचेंगे वाराणसी, शहर में लागू रहेगा रुट डायवर्जन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी 13 जनवरी को होने वाले रिवर क्रूज गंगा विलास के उद्घाटन के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यानी आज वाराणसी आ रहे है. सीएम गुरुवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे और अधिकारियों संग रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के उद्घाटन तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही विकास परियोजनाओं एवं जी - 20 सम्मेलन की तैयारियों की भी जानकारी लेंगे.  इसके बाद 13 जनवरी को सीएम सन्त रविदास घाट पर रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली माध्यम से करेंगे. इसके साथ ही प्रधान मंत्री टेंट सिटी का उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद सीएम सायंकाल लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

लागू रहेगा रुट डायवर्जन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 12 जनवरी को दो दिवसीय वाराणसी दौरे को देखते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गयी है. यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि सीएम के वाराणसी आगमन/भ्रमण के दौरान रामनगर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन सामनेघाट की तरफ आने-जाने की अनुमति नही रहेगी. इन वाहनों को टेंगरामोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. इसी प्रकार विश्वसुन्दरी पुल से भगवानपुर मोड़ की तरफ भी जाने नही दिया जायेगा. सीरगेट तिराहा से भी किसी भी प्रकार के वाहन बीएचयू भगवानपुर जाने के लिए निषेध रहेगा. सीएम के प्रस्थान के समय संकटमोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन रविदास गेट चौराहा नही जायेंगे. वहीं नरिया से बीएचयू जाने की भी अनुमति नही दी जायेगी. रवीन्द्रपुरी से बीएचयू चौराहा रामापुरा से गोदौलिया चौराहा की तरफ भी नहीं जाने दिया जायेगा. मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा. पड़ाव से राजघाट, मजदा से रामापुरा भी जाने पर रोक रहेगी. वही पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन जाने पर रोक रहेगी. एम्बुलेंस और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.यातायात विभाग से जारी किये गये सभी वाहन पास निरस्त रहेंगे. शहर कई अन्य मार्गों पर सीएम के आवागमन के दौरान यातायात को रोका जायेगा.