आज शाम श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति, गंगा विलास की रवानगी से पूर्व पर्यटक भी होंगे शामिल...

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में आज शाम प्रख्यात कलाकार शंकर महादेवन की प्रस्तुति होगी. यह कार्यक्रम सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा रिवर क्रूज की रवानगी की पूर्व संध्या पर आयोजित की जा रही है.

आज शाम श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति, गंगा विलास की रवानगी से पूर्व पर्यटक भी होंगे शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रिवर क्रूज गंगा विलास के साथ दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा 12 जनवरी यानि आज वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सुर सरिता- सिम्फनी ऑफगंगा' का आयोजन किया जा रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे. संगीत कार्यक्रम के दौरान गंगा विलास क्रूज में यात्रा करने वाले पर्यटकों सहित अन्य गणमान्य लोग सुर तरंगिनियों का आनंद लेने के साथ-साथ, मां गंगा के महत्व तथा उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भी परिचित होगें.

सुर संध्या यह अहसास करायेगी की गंगा कैसे हर भारतीय तथा संपूर्ण मानवता के लिए एक देवी के रूप में पूजनीय है. गंगा विलास क्रूज 51 दिनों की यात्रा में उत्तर प्रदेश, बिहार, बांग्लादेश और असम को पार करेगा. इन जगहों पर नदी से जुड़ी पौराणिक कथाओं और किंवदंतियों का अपना इतिहास रहा है. इसे देखते हुए इस संगीत कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग फ्लेवर देने के लिए गानों को चुना गया है. असम, बिहार और बंगाल के लोक संगीतकार गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र इन नदियों को श्रद्धा भाव प्रदर्शित करने के लिए लोकप्रिय गायक शंकर महादेवन के साथ शामिल होंगे. लगभग एक घंटे के शो का समापन शंकर महादेवन की 'कर्तव्य गंगा' की स्तुति के साथ होगा. 'कर्तव्य गंगा' नदी देवी से वादा करता है कि हर भारतवासी हमेशा उसकी देखभाल करेगा. उसके जल की रक्षा के लिए हम सब कुछ करेंगे जैसे वह हमेशा हमारी रक्षा करती रही है. कार्यक्रम के दौरान ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से नदी और उसकी चिरस्थायी प्रासंगिकता को प्रदर्शित किया जायेगा.