कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 17 तक स्कूल बंद, लेकिन शिक्षकों को आना होगा स्कूल...

कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला बेसिक अधिकारी ने कक्षा आठवीं तक के स्कूल को 17 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.

कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 17 तक स्कूल बंद, लेकिन शिक्षकों को आना होगा स्कूल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए शासन के आदेश पर कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने दिया है. इस संबंध में उन्होंने पार्षदीय, राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों को आदेश भेज दिया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है कि इस दौरान केवल शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा जबकि प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहकर प्रशासनिक एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे. 16 जनवरी को सभी विद्यालयों में सफाई अभियान और श्रम दान का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत परिसर को प्लास्टिक एवं गंदगी मुक्त बनाया जाएगा.