खंडहर के संदिग्ध परिस्थिति में मिला बुनकर का शव, जांच में जुटी पुलिस...

सरैया मुस्लिमपुरा के खाली खंडहर में बुनकर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची जैतपुरा पुलिस ने फिल्ड यूनिट को बुलवाया. साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

खंडहर के संदिग्ध परिस्थिति में मिला बुनकर का शव, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरैया मुस्लिमपुरा के खाली खंडहर में बुनकर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची जैतपुरा पुलिस ने फिल्ड यूनिट को बुलवाया. साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

जानकारी के अनुसार जैतपुरा के सरैया मुस्लिमपुरा के खाली खंडहर में सोमवार की दोपहर क्षेत्रीय लोगों ने युवक का शव देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव का शिनाख्त करवाई तो शदाब (20) पुत्र स्वर्गीय गुलजार मुस्लिमपुरा के रुप में हुई. मृतक का घर खंडहर से 100 मीटर दूर है. जानकारी होते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए. क्षेत्रीय लोगों के हत्या की आशंका व्यक्त करने पर जैतपुरा पुलिस ने फिल्ड यूनिट को बुलाया. फिल्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. फिल्ड यूनिट को शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले है.

आसपास के लोगों ने बताया कि इस खाली खंडहर में नशेड़ियों का जमावड़ा होता है. मृतक युवक बुनकरी का काम करता था. वह भी नशे का आदती था. उम्मीद जताई जा रही है कि नशे का ओवरडोज या ठंड लगने से मृत्यु हो सकती है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है.