रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वाराणसी के सौरभ मौर्या को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
वाराणसी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य को उनके रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नई दिल्ली में आईकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा "डॉक्टरेट" की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में दिया गया.
वाराणसी. भदैनी मिरर। वाराणसी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य को उनके रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नई दिल्ली में आईकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा "डॉक्टरेट" की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में दिया गया.
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोवा कि जज डॉ सायोनारा जी के हाथों से "डॉक्टरेट" की मानद उपाधि सौरभ मौर्या को दी गई. सौरभ ने बताया यह उपाधि उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. आज अपने मां-बाप के आशीर्वाद, पत्नी के अटूट साथ व अपने संपूर्ण साधना फाउंडेशन टीम के सहयोग से ही इस उपलब्धि को प्राप्त किया है.
सौरभ ने इस सम्मान को अपने इस सामाजिक कार्य से जुड़े हर एक साथी को समर्पित किया है.