फरार इनामी को सारनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, सब्जी विक्रेता की लाठी-डंडे से पीटकर की थी हत्या...

लाठी-डंडे से पीटकर सब्जी विक्रेता के हत्या की घटना में फरार इनामिया बदमाश को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फरार इनामी को सारनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, सब्जी विक्रेता की लाठी-डंडे से पीटकर की थी हत्या...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लाठी-डंडे से पीटकर सब्जी विक्रेता के हत्या की घटना में फरार इनामिया बदमाश को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर ₹ 25 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी को पुलिस ने उसके घर पुराना पुल से गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने किया।

नाम बदलकर रहता था इधर-उधर

डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी रोमियो उर्फ राजकुमार उर्फ अमित डोम उर्फ आर्यन उर्फ पाण्डे अपना नाम बदलकर हत्या के बाद से इधर-उधर रहता था ताकि किसी की नजर न पड़े. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा धीरेन्द्र तिवारी, दरोगा महेश मिश्रा, प्रशिक्षु दरोगा शिवनारायन सिंह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार मिश्रा और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे.

यह है पूरा मामला

प्रकरण के अनुसार वादिनी मुकदमा गुंजा देवी ने सारनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप था कि उसके पति बबलू सोनकर 21 जुलाई 2023 को पहाड़िया मंडी के समीप स्थित पंचक्रोशी सब्जी शुभ कुंज लान के बगल में 9.20 बजे रात्रि खड़े थे. उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर वहां पहले से घात लगाये लवकुश, नीरज डोम, अमित डोम, नत्थू सोनकर व शोएब एक राय होकर एक साथ मिलकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से उसके पति को बुरी तरह से मारने-पीटने लगे. जिससे उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. जिस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी. रोमियो उर्फ राजकुमार उर्फ अमित डोम उर्फ आर्यन उर्फ पाण्डे की गिरफ्तारी शेष थी.