ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में शामिल फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, जेल में मिली थी सुपारी...
ट्रांसपोर्टर राजकुमार यादव की हत्या में फरार जावेद को सारनाथ पुलिस ने फरीदपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ट्रांसपोर्टर राजकुमार यादव की हत्या में फरार जावेद को सारनाथ पुलिस ने फरीदपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके है. राजकुमार यादव की सुपारी जेल में बंद उनके भाई विजय यादव ने दी थी. घटना का खुलासा एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में किया. जावेद पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था. जावेद आजमगढ़ के चककाजी पठान टोला (सरायमीर) का रहने वाला है.
जमीन के विवाद में भाई ने दी सुपारी
एसीपी ने बताया कि मुकीमगंज (आदमपुर) निवासी राजकुमार यादव की हत्या बीते वर्ष 14 जुलाई को तिलमापुर में हुई थी. हत्या की पटकथा उसके भाई विजय यादव ने जेल में लिखी थी. विजय और राजकुमार के बीच लेढूपुर स्थित जमीन को लेकर विवाद था. जेल में बंद विजय यादव ने अपने दोस्त धर्मेंद्र मौर्य को राजकुमार यादव की हत्या की सुपारी दी थी. धमेंद्र मौर्या ने जेल में ही अहमद, जालंधर साहनी, गोलू व जावेद के साथ हत्या की साजिश रची थी.
परिजनों से करता था व्हाट्सअप कॉल
एसीपी सारनाथ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार जावेद ने बताया कि राजकुमार की हत्या के दो बार प्रयास किया था. वारदात के वक्त वह शूटर के साथ बाइक पर असलहा लिये बैठा था. हत्या के बाद हैदराबाद भाग गया. वहां एक परिचित के जरिये मुंबई गया. मुंबई में ऑनलाइन सामान डिलिवरी करने वाली कंपनी में 14 हजार रुपये प्रति माह में पैकेजिंग का काम करता था. घर पर व्हाट्सएप कॉल के जरिये बात करता था, ताकि पकड़ा न जा सके. वह वाराणसी किसी काम से आया था और पकड़ा गया. गिरफ्तारी करने वाली टीम में सारनाथ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक महेश मिश्रा आदि थे. जावेद पर सरायमीर थाने में हत्या समेत दो केस दर्ज हैं.