30,324 लोगो को पुलिस ने किया पाबंद: ट्रैफिक जाम के लिए जिम्मेदार होंगे थानेदार, घाटों पर नशीला पदार्थ बेचने वालों पर हो कार्रवाई...

पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने 16 मार्च से अब तक 107/116 के तहत 30,324 व्यक्तियों को पाबंद किया है. 1245 व्यक्तियों पर शांतिभंग 151 की कार्यवाही हुई है.

30,324 लोगो को पुलिस ने किया पाबंद: ट्रैफिक जाम के लिए जिम्मेदार होंगे थानेदार, घाटों पर नशीला पदार्थ बेचने वालों पर हो कार्रवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने 16 मार्च से अब तक 107/116 के तहत 30,324 व्यक्तियों को पाबंद किया है. 1245 व्यक्तियों पर शांतिभंग 151 की कार्यवाही हुई है. कमिश्नरेट की पुलिस ने 55 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 122.094 किलो ग्राम गांजा, 0.268 किलोग्राम हेरोइन व 0.245 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को तीनों जोन के अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दी. बताया कि 258 व्यक्तियों से अवैध 3078 लीटर देशी शराब ब 90.81 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. 61 शस्र 66 कारतूस की पुलिस ने बरामदगी की है, साथ ही 154 व्यक्तियों का गुण्डा एक्ट गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है.

कैंप कार्यालय पर अपराध समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी जनता से दुर्व्यवहार नहीं करेगा. यदि किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले आगंतुकों की शिकायतों का कंप्यूटर में फीडिंग हो और कार्रवाई ने उन्हें अवगत करवाएं. महिला अपराध संबंधी गंभीर मामलों में हिलाहवाली एकदम बर्दाश्त नहीं की जायेंगी, शत-प्रतिशत एफआईआर का पंजीकरण हो.

जटिल समस्या ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अख्तियार किया. साफ शब्दों में कहा कि लग्न के समय थानेदार सड़क पर निकले. क्षेत्र के सर्वाधिक जाम लगने वाले स्पॉट का चिन्हीकरण कर खुद ध्यान दें. ट्रैफिक जाम के लिए थानेदार जिम्मेदार होंगे, बार- बार शिकायत आने पर कार्रवाई भी तय होगी. इसके साथ ही उन्होंने घाटों पर बीच रहे नशीला पदार्थ को लेकर भी सख्ती के निर्देश दिए है. कहा कि घाट पर नशीला पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने थाने के टॉप टेन अपराधियों की सतत निगरानी करने, क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करके पाबंद करने और हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.