शनिवार को आयोजित होगा संपूर्णानंद संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता...

शनिवार को आयोजित होगा संपूर्णानंद संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 40वाँ दीक्षान्त इस वर्ष 31 दिसम्बर 2022 को विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक मुख्य भवन में दोपहर 02.00 आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरेराम त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। 

समारोह के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य।न्यायाधीश शरद अरविन्द बोबडे होंगे। कुलपति ने बताया कि इस प्रकार कुल 14702 छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 31 छात्रों को कुल 60 पदक प्रदान किये जायेंगे।