कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकड़ा, पुलिस को चोरी करने की यह बताई वजह...

डीसीपी ने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों में हबीबउल रहमान के ऊपर पूर्व में भी लंका थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अलग अलग थानों से की जा रही है।

कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकड़ा, पुलिस को चोरी करने की यह बताई वजह...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के पास से तीनों अभियुक्तों हबीबउल रहमान  निवासी शेषमन बाजार राजापुरा रोड़ थाना जैतपुरा, हसीन अहमद निवासी हैसतल्ले थाना जैतपुरा, मनोज कुमार मौर्य उर्फ बिक्की निवासी शैलपुत्री रोड़ जलालीपुरा थाना जैतपुरा को गिरफ्तार किया गया है। 

डीसीपी ने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों में हबीबउल रहमान के ऊपर पूर्व में भी लंका थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अलग अलग थानों से की जा रही है। अभियुक्तों के पास बीते 27 दिसम्बर को एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा से चोरी हुए हुई मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। इसके साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी गयी अन्य मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के टुकड़ों को बरामद किया गया हैं। 

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि    हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोगों को घरवालों से खर्च के लिए पर्याप्त रुपये नही मिल पाता है, जिस कारण से हम लोग एक गिरोह बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों से गाड़ियो को चुरा लेते है और चुराई गयी गाड़ियों के अलग अलग पार्ट्स निकालकर उनको बेच देते हैं।  डीसीपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।