13 अप्रैल से 5 दिन पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा समर सिंह, जाने क्या है आज...
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण के आरोपी समर सिंह की बुधवार को अदालत ने 5 दिन की रीमांड मंजूर कर ली है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण के आरोपी समर सिंह की बुधवार को अदालत ने 5 दिन की रीमांड मंजूर कर ली है। अदालत ने पुलिस को 13 अप्रैल सुबह 10 बजे से लेकर 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक कि रिमांड दी है। यह भी आदेश दिया है कि समर सिंह अपने अधिवक्ता को साथ रख सकते है, लेकिन अधिवक्ता विवेचना में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं करेगे और 20 मीटर की दूरी पर बैठेंगे।
बता दें कि बीते 26 मार्च की रात आकांक्षा दुबे की सारनाथ क्षेत्र के एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती लाश मिली थी। इस मामले में एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिछले दिनों वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद से समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई थी पेशी
वहीं बीते मंगलवार को समर सिंह की जिला कारागार से वीडियो के जरिए पेशी हुई थी। पेशी में पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई की गई थी। अदालत ने आदेश सुरक्षित रखा था। वहीं समर सिंह ने अपनी अर्जी में कहा था कि वह बीते 8 अप्रैल से जिला जेल में बंद है। उससे पहले वह पहली पेशी पर अदालत आया था तो कचहरी परिसर में लोगों ने खूब हंगामा किया था। इसलिए वह व्यक्तिगत पेश होने की बजाय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश होने की अनुमति चाहता है।अदालत ने समर सिंह के अनुरोध पर उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति दे दी थी।