साथी ने ही रचा था 5.30 लाख रुपए के चोरी की साजिश: 2 आरोपी गिरफ्तार, नगदी बरामद...
भेलूपुर के महमूरगंज में रहने वाले कुरियर कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र के कमरे का ताला तोड़कर पार्सल देने के बाद मिले ₹5 लाख 30 हजार रूपये चोरी जाने का डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बुधवार को खुलासा किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के महमूरगंज में रहने वाले कुरियर कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र के कमरे का ताला तोड़कर पार्सल देने के बाद मिले ₹5 लाख 30 हजार रूपये चोरी जाने का डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता कर खुलासा कर दिया है. भेलूपुर पुलिस ने कुन्दन कुमार और सन्तोष कुमार यादव को मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैन्ड के पास से गिरफ्तार कर चोरी किये गये 5 लाख 25 हजार रुपये बरामद किए है.
पुलिस ने बताया की बीते 10 अप्रैल को जितेंद्र कुमार द्वारा भेलूपुर थाने में लिखित तहरीर दी गयी कि मैं N.M.AIR SERVICE नाम की कोरियर कम्पनी में काम करता हूँ । 6 अप्रैल को कम्पनी का पार्सल पार्टी को डिलिवर किया था जिसका पेंमेंट 7 अप्रैल को 5,30,000/- रूपये प्राप्त कर अपने कमरे में बोरी में रखा था। जिसके बाद अपने दोस्त के कमरे में खाना बनाने चला गया तथा लौटा तो देखा की कमरे का ताला टुटा हुआ था तथा पैसे चोरी हो चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर जांच शुरू की और बुधवार को कुन्दन कुमार निवासी ग्रा0 पोस्ट ढीबर थाना फतेहपुर जिला गया बिहार और सन्तोष कुमार यादव निवासी ग्रा0 झिकटिया पो0 मिर्जापुर थाना मिसकौर जिला नवादा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
दोस्त ने ही रची थी साजिश
डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की कुंदन कुमार और जितेंद्र दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे. जितेंद्र जब पैसे लेकर कमरे पर आया तो कुंदन कुमार ने देखा और जानता था. कुंदन कुमार को पैसे की लालच आई और उसने अपने दोस्त संतोष कुमार को बुलाया और घटना कारित करवाया. कुंदन चूंकि जितेंद्र के साथ ही था तो पहले किसी को शंका ही नहीं हुई, लेकिन जब मामले से राजफाश हुआ तो सबने दांतों तले उंगली दबा ली.