वाराणसी: लोलार्क कुंड स्नान को लेकर 8 की दोपहर से 9 सितंबर तक रुट डायवर्जन लागू, बनाया गया नो व्हीकल जोन
सूर्य षष्ठी पर लोलार्क कुण्ड में होने वाले स्नान को लेकर यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है.ट्रैफिक पुलिस ने 8 सितंबर की दोपहर 12 बजे से 9 सितंबर की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. शव वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन की गाड़ी, विकलांग व्यक्ति को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सूर्य षष्ठी पर लोलार्क कुण्ड में होने वाले स्नान को लेकर यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है. कुंड में स्नान करने कई राज्यों से महिला श्रद्धालु आते है. भारी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 8 सितंबर की दोपहर 12 बजे से 9 सितंबर की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. शव वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन की गाड़ी, विकलांग व्यक्ति को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है.
अस्सी चौराहा मार्ग नो व्हीकल जोन
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी चौराहा तक, नगवा चौराहा से रविदास घाट तक, पद्मश्री चौराहा से अस्सी चौराहा तक, शिवाला चौराहा से अस्सी चौराहा तक, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा तक, सोनारपुरा से अस्सी चौराहा तक, गोदौलिया चौराहा से सोनारपुरा तक नो व्हीकल जोन में तब्दील किया है.
इस रुट पर होगा डायवर्जन
1. बैंक ऑफ बडौदा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पदमश्री चौराहा एवं रविदास गेट रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो पदमश्री चौराहा एवं रविदास गेट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
2. नगवां चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास पार्क व अस्सी घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को ट्रामा सेंटर व रविदास गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो ट्रामा सेंटर व रविदास गेट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
3. पद्मश्री चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को ब्रॉडवे होटल एवं दुर्गाकुंड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो ब्रॉडवे होटल एवं दुर्गाकुंड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
4. शिवाला मोड से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा एवं पद्मश्री चौराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो ब्रॉडवे होटल एवं पद्मश्री चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
5. ब्रॉडवे होटल से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी कॉलोनी रोड व विजया माल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो विजया तिराहा एवं रविन्द्रपुरी कालोनी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
6. सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को गोदौलिया चौराहा / ब्रॉडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो गोदौलिया चौराहा या ब्रॉडवे होटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
7. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को रामापुरा चौराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो रामापुरा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
बनाएं गए है पार्किंग स्थल
1. मैदागिन के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल को टाउन हाल मैदागिन, हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने खाली मैदान, नेशनल इण्टर कालेज में पार्किंग में व्यवस्था की गई है.
2. बेनिया के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए क्वीन्स इण्टर कालेज का मैदान, बेनिया पार्किंग, सनातम धर्म इण्टर कालेज (दो पाहिया), गोदौलिया पार्किंग (दो पाहिया) के लिए पार्किंग स्थल बना है.
3. लक्सा के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए मजदा पार्किग, गोदौलिया पार्किंग (दो पाहिया) के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
4. भेलूपुर एवं बीएचयू के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए भेलूपुर थाने के पास सिनेमा हाल का मैदान (दो पाहिया), बाबा किनाराम आश्रम से रामचन्द्र शुक्ल चौराहा तक रविन्द्रपुरी रोड दोनो तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है.