रोहनिया थानेदार और चौकी प्रभारी सस्पेंड: SIT में शामिल 10 तेजतर्रार सब-इंस्पेक्टर करेंगे दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों की तलाश...

लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव को गोली मारकर सरकारी पिस्टल लूटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने रोहनिया थानेदार और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है.

रोहनिया थानेदार और चौकी प्रभारी सस्पेंड: SIT में शामिल 10 तेजतर्रार सब-इंस्पेक्टर करेंगे दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों की तलाश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों लक्सा थाने पर तैनात दारोगा अजय कुमार यादव को गोली मारने की घटना को कमिश्नरेट पुलिस ने गंभीरता से लिया और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रोहनिया थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्र और चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है.

घटना के अनावरण के लिए इंस्पेक्टर लालपुर-पांडेयपुर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर अपराधियों को दबोचने के लिए लगाया गया है. एसआईटी में 10 तेजतर्रार दारोगाओं को शामिल किया गया है. वहीं दूसरी तरफ लालपुर-पांडेयपुर थाना का प्रभार परमहंस गुप्ता को दिया गया है. दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटने की वारदात के बाद पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़े: दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने के 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, CP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इकट्ठा करवाया CCTV फुटेज... 

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की टीमें के साथ अपराधियों की छानबीन में जुटीं हैं. आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हाइवे के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है वहीं सीसीटीवी फुटेज की शिनाख्त के लिए आमजन से भी पुलिस संपर्क कर रही है. लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव जगतपुर में भवन निर्माण करा रहे हैं. पीड़ित दरोगा के मुताबिक बीते मंगलवार की शाम बाइक से पहुंचे तीन बदमाश उनसे उलझ गए. दरोगा ने भी दो बदमाशों को पकड़ लिया था तभी एक बदमाश ने तीन गोलियां मारकर उन्हें घायल कर दिया. वहीं किसी के गले से यह बात नीचे नहीं उतर रही है की बावर्दी किसी दरोगा पर हमला करने की कोई बदमाश जल्दी सोच नहीं सकता, आखिर घटना को अंजाम देने वाले थे कौन? वहीं, पुलिस अफसरों का कहना है की  जल्द ही खुलासा होगा.