दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने के 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, CP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इकट्ठा करवाया CCTV फुटेज...
लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव को रोहनिया के जगतपुर में गोली मारकर सरकारी पिस्टल लूटने के मामले में पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी खाली है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के विस्तार के बाद पहली बार मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. रोहनिया के जगतपुर स्थित अपने जमीन पर हो रहे निर्माण काम को देखने गए लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय यादव को गोली मारकर सरकारी पिस्टल और पर्स लूटने की दुस्साहसिक वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ के रहने वाले उपनिरीक्षक अजय यादव को पीछे से दो बदमाशों ने जब पकड़ा तो उन्होंने दोनों को लेकर नहर में कूद गए, जिसके बाद तीसरे बदमाश ने उन्हें गोली मारी. घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. बदमाश की गोली दरोगा के सीने में दाहिने ओर लगी है, जिनका इलाज चल रहा है.
बुधवार को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश थाना राजातालाब एरिया के उस बुलेट के शो रूम के आस पास भी छान बीन की, जहां पर दरोगा अजय यादव ने अपनी बाइक ठीक कराई थी. पुलिस ने सारे रूट के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को कलेक्ट किया जा रहा है.
पुलिस की 5 टीमें कर रही तलाश
सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया की घटना को कमिश्नरेट पुलिस ने गंभीरता से लिया है. रूरल एरिया के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को थाना रोहनिया पर बुलाकर, अलग अलग टीम बनाकर टास्किंग किया गया है. सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की अलग-अलग 5 टीमें बदमाशों की सुराग लगाने में जुटी है. शीघ्र ही सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.