BHU: सिंहद्वार बंद कर ABVP छात्रों ने फीस वृद्धि का किया विरोध, बोले छात्र- अब तेज होगा प्रदर्शन...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र अब फीस वृद्धि का विरोध कर दिए है. सीएसएसवाई के बाद बुधवार को एबीवीपी छात्र संगठन ने भी सिंहद्वार बंदकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन ने भी बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया. छात्र संगठन के अचानक पहुंचने से लंका पर जाम की स्थिति बनने लगी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने यातायात को सामान्य करवाया. छात्रों का कहना है की विवि प्रशासन को कोई असर नहीं पड़ रहा है, जिसके विरोध में हमें आज गेट बंद करना पड़ा है. यदि विश्वविद्यालय प्रशासन आगे नहीं चेतेगा तो आंदोलन उग्र होगा.
एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा की बीएचयू प्रशासन को हमारे विरोध का तब होश नहीं आया जब हमने 'भैंस के आगे बीन बजाया', हम लगातार 24 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे है फिर भी उन्हें होश नहीं आया. हमने वीसी के वाहन को रोका फिर भी कोई असर नहीं तो हमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने ही मजबूर किया है की गेट बंद कर प्रदर्शन किया जाए. साक्षी ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि जब तक वापस नहीं लेता हमारा आंदोलन लगातार चलता रहेगा.