जनता ने लगाई फरियाद: पेंसिल रंगाई की नौकरी देने के नाम पर जमा कराए पैसे, अब हो गया है फरार...

उत्तम प्रसाद गुप्ता के साथ कुछ और लोग बुधवार को अपने अधिवक्ता देवेंद्र सिंह परमार के साथ डीसीपी मुख्यालय अमित सिंह से मुलाकात कर गुहार लगाई की एक व्यक्ति ने अपने फर्जी कंपनी में पेंसिल रंगाई की नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गया है.

जनता ने लगाई फरियाद: पेंसिल रंगाई की नौकरी देने के नाम पर जमा कराए पैसे, अब हो गया है फरार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका के तारा नगर कालोनी छित्तुपुर निवासी उत्तम प्रसाद गुप्ता के साथ कुछ और लोग बुधवार को अपने अधिवक्ता देवेंद्र सिंह परमार के साथ डीसीपी मुख्यालय अमित सिंह से मुलाकात कर गुहार लगाई की एक व्यक्ति ने अपने फर्जी कंपनी में पेंसिल रंगाई की नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को करोड़ों का चूना लगा है. फरियादियों की शिकायत पर डीसीपी ने स्थानीय पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है. वहीं, फरियादियों का कहना है की पहले हमने लंका थाने पर गुहार लगाई थी, लेकिन वहां पुलिस ने टाल मटोल कर दिया.

रंगाई मशीन के लिए लिया सिक्योरिटी मनी

अधिवक्ता देवेंद्र सिंह परमार ने बताया की उनके मुवक्किल उत्तम प्रसाद गुप्त और सुमन देवी की मुलाकात मोहल्ले में किराए के मकान पर रहने वाले राम जी सिंह से हुई. राम जी सिंह ने बताया की उसकी आर.वी. इण्टरप्राइजेज नाम से उसकी कम्पनी है जो पेन्सिल निर्माण का कार्य करती है. रामजी सिंह ने प्रलोभन दिया की हमारी कम्पनी पेन्सिल रंगने का कार्य करती है, इसमें घर बैठे लोग काम करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए एक मशीन की सिक्योरिटी मनी ₹62 हजार देना होगा. जो व्यक्ति मशीन लेगा उस महीने में 20,000 पेन्सिल भी मिलेगा, पेन्सिल (कच्चा माल) का पैसा अलग से देना होगा और पेन्सिल मशीन द्वारा रंगाई करके वापस करने पर प्रति पेन्सिल 75 पैसा मजदूरी मिलेगा. पेन्सिल की रंगाई करके एक माह मे कम्पनी को वापस करने पर 15 हजार रूपया महीना मजदूरी देगी. 

दो अकाउंट में मंगवाया पैसा

पीड़ित उत्तम प्रसाद गुप्त ने बताया की रामजी सभी को अपने झांसे में लेकर अपनी कम्पनी से जोड़ लिया और अपने और एक अन्य महिला आशा देवी के नाम से चल रहे अकाउंट में पैसे मंगवाए है. आरोप है की जब पीड़िता अपना पैसा वापस मंगवाने लगे तो वह अनाकानी करने लगे. पीड़ितों का आरोप है की रामजी सिंह अपने किराए का मकान छोड़कर कही अन्य चला गया है. 


इस संबंध में 4 नवंबर को थाना लंका वाराणसी जाकर शिकायत प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन लंका पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई. फरियादियों के शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए आईपीएस अमित कुमार ने जांचोपरांत कार्रवाई के निर्देश दिए है.