एपेक्स के डीएनबी ऑर्थो एवं एनेस्थेसिया पीजी छात्रों का रिसर्च एनबीई को प्रस्तुत

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पीजीआई, वाराणसी के पोस्ट एमबीबीएस, डीएनबी ऑर्थोपेडिक्स और एनेस्थेसिया के नीट-पीजी द्वारा प्रवेशित डीएनबी 2022 द्वितीय बैच के छात्रों द्वारा निष्पादित रिसर्च राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई), भारतीय चिकित्सा परिषद, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत.

एपेक्स के डीएनबी ऑर्थो एवं एनेस्थेसिया पीजी छात्रों का रिसर्च एनबीई को प्रस्तुत

वाराणसी। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पीजीआई, वाराणसी के पोस्ट एमबीबीएस, डीएनबी ऑर्थोपेडिक्स और एनेस्थेसिया के नीट-पीजी द्वारा प्रवेशित डीएनबी 2022 द्वितीय बैच के छात्रों द्वारा निष्पादित रिसर्च राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई), भारतीय चिकित्सा परिषद, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत.  एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी ऑर्थोपेडिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ एस के सिंह एवं गाइड प्रो डॉ स्वरूप पटेल, प्रो डॉ अमित झा एवं को-मेंटर रेडियॉलॉजिस्ट डॉ दीपक पटेल की गाइडेंस में छात्र डॉ राज गुप्ता ने स्पाइन सर्जरी में सीटी-ओ-आर्म की उपयोगिता एवं डॉ सौरभ तिवारी ने कूल्हे के फ्रेक्चर की सर्जरी में छोटे के सापेक्ष लंबे इंट्रामेड्यूलरी नेल की तुलना एवं एनेस्थेसिया की छात्रा डॉ शिवानी गोयल ने विभागाध्यक्ष प्रो डॉ एसपी सिंह एवं गाइड डॉ उमेश कनौजिया, वरिष्ठ सर्जन प्रो डॉ अनुराग दीक्षित एवं को-मेंटर डॉ अभिषेक सिंह, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ आशीष श्रीवास्तव की गाइडेंस में सामान्य एनेस्थेसिया में अब्डोमिनल सर्जरी के उपरांत पेन रिलीफ़ पर अपने रिसर्च विषय को चुनकर योजनाबद्ध अनुसंधान कार्य निष्पादित किया एवं वैज्ञानिक तरीके से स्पष्टता और सटीकता का ध्यान में रखते हुए एनबीई द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार रिसर्च परिणामों को सम्मिलित कर समाज में इसके चिकित्सीय उपयोग के लिए प्रारूप तैयार किया।

छात्रों ने अपने गाइडों के साथ मिलकर समीक्षा एवं आवश्यक सुधार कर रिसर्च का फाइनल ड्राफ्ट एनबीई के नियमानुसार हार्डकॉपी और सॉफ़्टकॉपी में स्वीकृति और मूल्यांकन के लिए प्रस्तुत किया. रिसर्च पेपर बिना किसी बाधा के आधिकारिक रूप से स्वीकृत कर लिया गया है, इन अनुसंधानों के माध्यम से भविष्य में उन्नत चिकित्सा प्रणाली को एक नया आयाम प्राप्त होगा.