वाराणसी आए पर्यटक ने होटल में लगाई फांसी, कमरे में विवाहिता ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी आए एक पर्यटक ने दशाश्वमेध के होटल में फांसी लगा ली, जबकि बड़ागांव में विवाहिता ने मौत को गले लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य संकलन करवाई की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी आए एक पर्यटक ने दशाश्वमेध के होटल में फांसी लगा ली, जबकि बड़ागांव में विवाहिता ने मौत को गले लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य संकलन करवाई की. दशाश्वमेध पुलिस शव को मॉर्चरी भिजवाने के साथ ही परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. वहीं बड़ागांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब एक बजे विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) निवासी वेंकट (40) जंगमबाडी स्थित एक होटल पहुंचा. रिसेप्शन पर दो कमरा बुक करने की बात कहकर कमरे में फ्रेस होने की बात कहकर चला गया. वेंकट ने रिसेप्शन पर कहा कि माता-पिता अभी आ रहे है, आने पर आईडी जमाकर बुकिंग करेंगे. काफी देर तक जब वह लौटकर नहीं आया तो स्टाफ कमरे में जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने पर भी जब नहीं खुला तो होटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दिया. पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि वह अंदर कमरे में पंखे के सहारे झूल गया है. प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेघ के मुताबिक उसके पास न कोई मोबाइल और न ही कोई आईडी मिली जिससे उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके. होटल में आते वक्त मृतक ने मात्र नाम और निवास बताया था. परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
विवाहिता ने कमरे में लगाई फांसी
दूसरी घटना बड़ागांव के टीकरी खुर्द गांव की है. जहां बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9 बजे एक 26 वर्षीय विवाहिता कमरे के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई. आनन फानन में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार टीकरी खुर्द गांव निवासी विरेन्द्र कुमार की शादी लगभग 5 वर्ष पुर्व शिवपुर थानाक्षेत्र के चुप्पेपुर गांव निवासी रामनारायण पटेल की पुत्री रीता के साथ हुई थी. विवाहिता आज सुबह अपने कमरे में बेड पर कुर्सी के सहारे पंखे में फांसी लगाकर झुल गयी. घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुईं जब विवाहिता की जेठानी उसे दवा लेने जाने के लिए बुलाने गयी. अंदर से आवाज न आने पर परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे फंदे से उतारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
घटना के समय उसका एक मात्र डेढ़ वर्षीय पुत्र अपने दादा घनश्याम पटेल के साथ बरामदे में सो रहा था और पति ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गया था. विवाहिता के सास की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी है. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए ससुराल पक्ष के द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाकर दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय कुमार पांडेय फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की छानबीन में जुट गये.
वहीं मृतका के भाई राजकुमार पटेल ने ससुराल पक्ष के पति, ससुर,जेठ और जेठानी के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. ग्रामीणों के अनुसार मृतका को चक्कर आने की बीमारी थी, जिसका उपचार ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही करा रहे थे. पुलिस के अनुसार घटना का कारण जांच के उपरांत ही पता चलेगा.