डीडीयू से दिल्ली तक RPF ने निकली बाइक रैली, DRM ने किया रवाना..

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को आरपीएफ ने पंडित दिन दयाल नगर से दिल्ली तक बाइक रैली निकाली। रैली हाजीपुर से निकली, जिसमे कुल 40 बाईक सवार थे जो विभिन्न जोन ECR, SER, ER, NFR तथा NER के थे।

डीडीयू से दिल्ली तक RPF ने निकली बाइक रैली, DRM ने किया रवाना..

वाराणसी,भदैनी मिरर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को आरपीएफ ने पंडित दिन दयाल नगर से दिल्ली तक बाइक रैली निकाली। रैली हाजीपुर से निकली, जिसमे कुल 40 बाईक सवार थे जो विभिन्न जोन ECR, SER, ER, NFR तथा NER के थे। रैली में शामिल जवानों का डीडीयू मंडल से भव्य स्वागत कर डीआरएम डीडीयू राजेश पांडेय एवम् वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, डीडीयू आशीष मिश्रा के द्वारा विदा किया गया। इस दौरान  डीडीयू मंडल के मण्डल अधिकारीगण ,आरपीएफ अधिकारीगण, स्टाफ तथा राम कृष्ण विद्या मंदिर महिला इंटर कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के बच्चियों के द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया । 

रेलवे सुरक्षा बल की बाइक रैली राइडर्स चंपारण से 1 अगस्त को चले थे जो डीडीयू जंक्शन 03 अगस्त को पहुंचे थे और आज दिल्ली के लिए प्रयागराज, कानपुर, टुंडला होते हुए डीआरएम कार्यालय से प्रस्थान किए।  इस दौरान सभी मंडल अधिकारीगण साथ ही आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एच न राम एवम् अन्य निरीक्षक गण संजीव कुमार ,जावेद अहमद, नथुन मांझी, रंजीत कुमार, श्याम बिहारी द्वेदी, पंकज कुमार अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार  एवम  अन्य अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे।