विस्तारा एयरलाइन के विमान से हुआ बर्ड हिट, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग...

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बाबतपुर में विमान से बर्ड हिट होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्री सुरक्षित है.

विस्तारा एयरलाइन के विमान से हुआ बर्ड हिट, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बाबतपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरे विस्तारा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इमरजेंसी लैंडिंग की वजह बर्ड हीट बताई जा रही है. प्लेन में सभी यात्री सुरक्षित है. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है.

विस्तारा एयरलाइन का विमान यूके-622 ने शाम 4:10 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. टेक ऑफ करने के थोड़ी ही देर बाद विमान से पक्षी टकराने का पता चला. इसके बाद पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC से संपर्क किया. उसने इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. 4:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार विस्तारा एयरलाइंस के विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. वाराणसी एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि पक्षी टकराने की सूचना मिली थी. इसके बाद मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
इंजीनियरों की टीम विमान की जांच कर रहे हैं. रनवे और एप्रन पर भी जांच की गई, लेकिन फिलहाल किसी पक्षी का अवशेष नहीं मिला है. संभावना है कि पक्षी आसमान में ही टकराया होगा. जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.