BHU: छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का फूंका पुतला, उमंग फार्मेसी से रिकवरी कराने की मांग...
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित उमंग फार्मेसी द्वारा नियमों की अनदेखी करके करोड़ों के अनुचित लाभ करने के मामले में छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन का मुख्यद्वार पर पुतला दहन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित उमंग फार्मेसी द्वारा नियमों की अनदेखी करके करोड़ों के अनुचित लाभ करने के मामले में छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन का मुख्यद्वार पर पुतला दहन किया गया. छात्रों का आरोप है विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नही की है. इसके साफ प्रतीत होता है की विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत है.
बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में उमंग फार्मेसी के ऊपर सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उमंग को अनुचित 2.44 करोड़ रुपए का लाभ देने का आरोप लगाया. इसके पहले भी छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आज़ाद के नेतृत्व कुलपति को केंद्रीय कार्यालय में जाकर कार्रवाई की मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था.
इसी मामले में छात्रों ने मांग किया है कि कि भ्रष्टाचार में लिप्त उमंग फार्मेसी पर तत्काल करवाई करें तथा उसके द्वारा लुटे हुए पैसों की रिकवरी करें जिससे बीएचयू की साख बची रहे. सिंहद्वार पर छात्रों ने विवेक सिंह प्रिंस और कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में पुतला दहन किया. पुतलादहन में मुख्य रूप से विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, कुलदीप तिवारी, पतंजलि आदि छात्र मौजूद रहे.