कुश्ती महिला खिलाड़ियों के समर्थन में वाराणसी में भी धरना प्रदर्शन, जाने क्या है मांगे...

कुश्ती महिला खिलाड़ियों के समर्थन में वाराणसी में भी धरना प्रदर्शन, जाने क्या है मांगे...

कुश्ती महिला खिलाड़ियों के समर्थन में वाराणसी में भी धरना प्रदर्शन, जाने क्या है मांगे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के  गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को अब वाराणसी से भी समर्थन मिलने लगा है. पीएम के आदर्श गांव नागेपुर में भी लोक समिति कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा की देश के लिए मेडल लाने वाली लड़कियां अब कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ  गंभीर आरोप लगा रही है, इसका वह प्रमाण भी दे रहीं है, बाबजूद इसके कार्रवाई न होना साफ करता है की केंद्र सरकार उन्हें बचा रही है.

समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कुश्ती में जाने की सोचे भी कैसे? जब अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ही सुरक्षित नहीं है. ऐसे में न केवल पीएम बल्कि सीएम को भी इस ओर ध्यान देकर उनकी गिरफ्तारी करवानी चाहिए. इस विरोध प्रदर्शन और सभा में कई दर्जन महिलाएं शामिल रही.