समर सिंह के जमानत पर सुनवाई की पड़ी अगली डेट, जाने किस वजह से जज को देनी पड़ी अगली तारीख... 

आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में उकसाने के लिए आरोपित सिंगर समर सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर शनिवार को प्रथम अपर जिला जज संजीव सिन्हा की अदालत में सुनवाई हुई.

समर सिंह के जमानत पर सुनवाई की पड़ी अगली डेट, जाने किस वजह से जज को देनी पड़ी अगली तारीख... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में उकसाने के लिए आरोपित सिंगर समर सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर शनिवार को प्रथम अपर जिला जज संजीव सिन्हा की अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट में केस डायरी न आने से कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 9 मई मुकर्रर कर दी.

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया की हमारी ओर से जमानत पत्र का विरोध किया जाएगा. उन्होंने बताया की प्रकरण में वादिनी का 164 में बयान होना है, ऐसे में अभी तक विवेचक ने बयान भी नहीं करवाया है. उन्होंने कहा की आकांक्षा दुबे के परिवार को न्याय दिलाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. 

बता दें, फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची आकांक्षा दुबे का शव 25/26 मार्च की रात सारनाथ क्षेत्र के   एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में फांसी से लटकती हुई मिली थी. इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर बेटी की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत समर और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. घटना के 12 दिन बाद समर सिंह की नाटकीय ढंग से गाजियाबाद से गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद संजय सिंह की गोईठहां रिंग रोड से गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने की थी. फिलहाल दोनों आरोपित जेल में निरुद्ध हैं.