BHU-IIT की छात्रा संग हुई घटना को लेकर शास्त्री घाट पर दिया धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी संग यह है चार मांगे...

बीएचयू- आईआईटी में एक नवंबर की रात टहल रही छात्रा संग तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म और घटना का वीडियो बनाए जाने के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से देशव्यापी कॉल के तहत आइसा, ऐपवा और आरवाईए ने गुरुवार को शास्त्री घाट कचहरी पर धरना प्रदर्शन कर किया.

BHU-IIT की छात्रा संग हुई घटना को लेकर शास्त्री घाट पर दिया धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी संग यह है चार मांगे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू- आईआईटी में एक नवंबर की रात टहल रही छात्रा संग तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म और घटना का वीडियो बनाए जाने के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से देशव्यापी कॉल के तहत आइसा, ऐपवा और आरवाईए ने गुरुवार को शास्त्री घाट कचहरी पर धरना प्रदर्शन कर किया. संयुक्त रुप से संगठनों ने अपना चार सूत्रीय ज्ञापन इंस्पेक्टर कैंट को सौंपा. संगठनों ने संयुक्त रुप से धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता किसान नेता और ऐपवा की पूर्व राज्य अध्यक्ष कृपा वर्मा ने की.

सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि आईआईटी (बीएचयू) की छात्रा के साथ हुए गैंग रेप की घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को यूपी पुलिस पकड़ नहीं सकी है उल्टे एकतरफा सक्रियता दिखाते हुए पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे छात्र छात्राओं पर एफआईआर दर्ज कर दी है.

आइसा की राष्ट्रीय सह सचिव चंदा यादव ने कहा की बीएचयू आईआईटी की छात्रा संग हुई घटना के न्याय के लिए आइसा और अन्य छात्र संगठन मिलकर बीएचयू गेट 3 नवंबर से धरना शुरु किए, वहीं लंका पुलिस की मौजूदगी में 5 नवंबर को ABVP ने धरनारत छात्र-छात्राओं पर हमला किया जिसमें कई छात्राओं को चोट लगी. हमलावरों को रोकने के बजाय पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर एससी-एसटी समेत कई अपराधिक धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है. 

आरवाईए के प्रदेश सहसचिव ठाकुर प्रसाद ने कहा की योगी राज महिलाओं और दलितों पर उत्पीड़न बढ़ा है और अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने के बजाय संरक्षण देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र विवेक कुमार की चीफ प्राक्टर राकेश सिंह द्वारा बर्बर पिटाई सिर्फ इसलिए की जाती है क्योंकि वह विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि, जेंडर जस्टिस और लोकतंत्र बहाल करने के पक्ष में आवाज़ उठा रहे थे. इस घटना के एक माह गुजर जाने के बाद अभी तक चीफ प्राक्टर के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है.

ज्ञापन के माध्यम से मांगे

1. IIT-BHU में छात्रा के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

2. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना दे रहे छात्र-छात्राओं पर से सभी फर्जी मुकद्दमे तत्काल वापस लिए जाएं।

3. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्रनेता विवेक कुमार पर हमला करने वाले चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह पर FIR दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

4.परिसरों में GSCASH व SC/ST सेल लागू करो!