NEET परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिस सतर्क, कोचिंग के प्रबंधको को भेजा नोटिस...

सतर्कता की दृष्टि से पुलिस ने दुर्गाकुंड क्षेत्र के पांच कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया है. साथ ही इस बात की हिदायद दी है कि यदि किसी भी स्थिति में प्रदर्शन अथवा विरोध की वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो कार्रवाई की जाएगी।

NEET परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिस सतर्क, कोचिंग के प्रबंधको को भेजा नोटिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों में व्यापत असंतोष की स्थिति है. पिछले दिनों परिणाम आने के बाद वाराणसी में भी छात्रों ने बीएचयू सिंहद्वार पर प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क हो गई है. जेईई और नीट की तैयारी करवाने वाली कोचिंगों को भेलूपुर थाने के दुर्गाकुंड पुलिस ने नोटिस थमा दिया है. यह नोटिस चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड अनुराग मिश्रा की ओर से 149 सीआरपीसी की थमाई गई है. 

चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड ने बताया कि स्थानीय कोचिंग आकाश इंस्टीट्यूट, जेआरएस कोचिंग, ओरिजेन्स, स्काई कोचिंग और फिजिक्स वाला को पकड़ाई गई है. नोटिस में लिखा है कि - 
आप को सूचित किया जाता है कि आपके कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रो को आप और आपके कोचिंग स्टाफ द्वारा संगठीत करके धरना प्रदर्शन व जूलुस निकालकर शांति व्यवस्था भंग करने की पूर्ण सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत शांति व्यवस्था भंग हो सकती है तथा संज्ञेय अपराध कारित किये जाने की प्रबल सम्भावना है।
अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आप के द्वारा अगर किसी प्रकार का संज्ञेय अपराध कारित/शान्ति भंग करने करवाने का प्रयास किया जाता है तो आप के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक विधिक कार्यवाही की जायेगी।