टैटू से पुलिस ने खोज निकाला साड़ी शोरूम में चोरी करने वाला चोर, दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा...

सिगरा स्टेडियम के सामने स्थित एक साड़ी शोरूम से हुई चोरी मामले में सिगरा पुलिस ने चोर अंकित उर्फ कोमल सोनकर उर्फ ओमकार निवासी सेमरा नई मस्जिद पोस्ट कटेसर मुगलसराय को मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैण्ड के पास गिरफ्तार किया है.

टैटू से पुलिस ने खोज निकाला साड़ी शोरूम में चोरी करने वाला चोर, दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा स्टेडियम के सामने स्थित एक साड़ी शोरूम से हुई चोरी मामले में सिगरा पुलिस ने चोर अंकित उर्फ कोमल सोनकर उर्फ ओमकार निवासी सेमरा नई मस्जिद पोस्ट कटेसर मुगलसराय को मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैण्ड के पास गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर किया. 

फोटो और टैटू था पुलिस के पास सुराग

एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया की 21 जून को साड़ी शोरूम के मालिक दिलीप कुमार शेवारामानी ने थाना सिगरा में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया की उनके साड़ी के शोरूम में रात करीब 3 बजे अज्ञात व्यक्ति दुकान के पीछे कि दिवार को तोड़कर लिफ्ट के गेट शीशे को तोड़ कर लिफ्ट तार के सहारे नीचे उतर कर दरवाजे का तार काटकर दुकान के भूतल में प्रवेश कर कैश काउन्टर को तोड़कर लगभग ₹ 5 लाख कैश चोरी कर लिया है, इसके अलावा चादी का सिक्का, सोने कि गिन्नी एवं करीबन ₹ 50 हजार का समान और शिशा, म्यूजिक सिस्टम क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस तफ्तीश में सीसीटीवी फुटेज से एक अज्ञात दिखा जिसकी तस्वीर एकदम क्लियर थी और सीने पर टैटू बनवाया था. पुलिस को इतना सुराग मिलते ही तफ्तीश शुरु की.

घटना के बाद काट रहा था फरारी

साड़ी शोरूम में चोरी कर अंकित उर्फ कोमल सोनकर उर्फ ओमकार को मोटी रकम हाथ लग गई थी. एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया की घटना के बाद यह मिर्जापुर बड़ी बाजार अपने मामा के घर छिप-छिपाकर रहता है. पेशेवर चोर होने की वजह से अंकित उर्फ कोमल से उसके परिजन संपर्क तक नहीं रखते. एडीसीपी ने बताया की चोरी के फिराक में ही वह भेलूपुर क्षेत्र में मौजूद था तो पुलिस ने पकड़ लिया था. एडीसीपी ने बताया की अभियुक्त के ऊपर पहले से 9 मुकदमें दर्ज है. इसके पहले यह ढाई साल जेल में रह चुका है. लंका थाने में इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है. गिरफ्तार करने वाली टीम में सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह, चौकी प्रभारी सोनिया प्रभाकर सिंह, दरोगा सत्यम तिवारी, सर्विलांस सेल से हेड कांस्टेबल सन्तोष यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, कांस्टेबल अमित यादव शामिल रहे.