वाराणसी से कोलकाता-हैदराबाद की राह होगी आसान, 29 अक्तूबर को भरेगी उड़ान...

लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट 29 अक्तूबर से उड़ान भरेगी.

वाराणसी से कोलकाता-हैदराबाद की राह होगी आसान, 29 अक्तूबर को भरेगी उड़ान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट 29 अक्तूबर से उड़ान भरेगी. इसका शेड्यूल स्पाइसजेट ने जारी कर दिया है. टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. कोलकाता की फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेगी. रोजाना अपराह्न 3.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 5.40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी. यही फ्लाइट शाम 6.10 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 8.20 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. हैदराबाद की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार) उड़ान भरेगी. फ्लाइट सुबह 11.10 बजे हैदराबाद उड़ेगी और दोपहर 1.10 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. यही फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर अपराह्न बाद 3.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी. 

काशी से बुंदेलखंड-कोलकाता व हैदराबाद की राह होगी आसान

काशी ट्रेन, एयर और सड़क की कनेक्टिविटी और बेहतर हो रही है. वाराणसी से झांसी के बीच वंदे भारत चलाने का खाका तैयार हो गया. बाबतपुर एयरपोर्ट से कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट का शेड्यूल भी बुधवार को जारी कर दिया गया. कोरोना काल से बंद काशी से काठमांडो की एसी बस सेवा भी शुरू हो गई. इसी तरह सिटी बसों में फ्लाइट व ट्रेन की तरह कई लोगों के एक टिकट बनाने पर मुहर लग गई. महिला सुरक्षा के लिहाज से रोडवेज की 240 बसों में अक्तूबर से ही पैनिक बटन लगाने का काम शुरू हो जाएगा.