सट्टेबाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने खाते का फ्रिज किया 78 लाख रुपए, सुसाइड नोट में दुकानदार ने लगाया था प्रताड़ना का आरोप...
दुकानदार ने सुसाइड नोट में जिस सट्टेबाज पर बर्बाद करने का आरोप लगाया था पुलिस ने उसे धर दबोचा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने वाले ब्रेड विक्रेता रणविजय सिंह उर्फ पिंटू के मामले में प्रताड़ित करने वाले सट्टेबाज सौरभ सरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लोहता पुलिस ने आरोपी को मुढैला तिराहा लोहता से गिरफ्तार किया है. यह खुलासा डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने पत्रकारवार्ता कर दिया.
डीसीपी अमित कुमार ने बताया की गोपालपुर कोरौता थाना लोहता निवासी मृतक पिंटू की पत्नी शिल्पी देवी ने मुकदमा दर्ज करवाया की उनके पति को सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति मड़ौली नई बस्ती मंडुवाडीह निवासी सौरभ सरण उन्हे प्रताड़ित करता था. जिसकी वजह से ही उनके पति ने न्यू बहादुरपुर मार्केट स्थित दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. डीसीपी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल बरामद किया गया है और उसके बैंक खाते का 78 लाख रुपए फ्रिज करवाया गया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, दरोगा विशाल सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह, कांस्टेबल अजीत यादव, निखिल जायसवाल और विनोद कुमार शामिल रहे.
यह भी पढ़े: वाराणसी में फैला ऑनलाइन सट्टा का मकड़जाल, पूर्व आईपीएस अधिकारी ने किया कार्यवाही की मांग....
बता दें, पिंटू ने तीन पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा था कि "सिंपी उर्फ स्वीटी...मैं कायर हूं. तुम्हें और दोनों बेटों को छोड़कर जा रहा हूं. अगले जन्म में भी मेरी पत्नी के रूप में तुम मुझको मिलना. यह सुसाइड नोट लिखकर न्यू बिहार मार्केट के ब्रेड दुकानदार ने दुकान के अंदर फंदा लगातार जान दे दी थी. सुसाइड नोट में दुकानदार ने सट्टा संचालक पर बर्बाद करने का आरोप लगाया था. कर्ज में दबे होने की वजह से पिंटू दिन में दुकान चलाता था और रात को रामकटोरा के पास एक प्राइवेट नौकरी करता था.