नाव हादसे के बाद पुलिस सतर्क: DCP का निर्देश ओवरलोडिंग पर निरस्त होगा लाइसेंस, नशे की हालत में मिलने पर होगी कार्रवाई...
पिछले दिनों हुए आंध्र प्रदेश के पर्यटकों संग हादसे को वाराणसी पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिया है. पुलिस ने सतर्क करते हुए कहा है की हर हाल में नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले 26 नवंबर को आंध्र से आए 34 पर्यटकों के जत्थे के साथ हुए नाव हादसे को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने नाविक संगठनों और नाविकों संग बैठक की. डीसीपी ने चेताया की नियम विरुद्ध नवका संचालन पर अब कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन पर्यटकों के जान को जोखिम में नहीं डाल सकता.
क्षमतानुसार ही बैठाए सवारी
डीसीपी काशी जोन ने कहा की लगातार गंगा में नाव हादसे की घटना बढ़ती जा रही है. इसलिए जिला प्रशासन निर्देशित करता है की नगर निगम द्वारा निर्गत लाइसेंस के क्षमता के अनुसार ही नाव पर सवारी बैठायेंगे साथ ही अपने-अपने नाव की निर्धारित क्षमता का बोर्ड लगायेंगे.
उन्होंने नाविकों को निर्देश दिया कि नाव पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी जीवन रक्षक उपकरण जैसे लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर आदि उपलब्ध रखेगें.
डीसीपी ने नाविकों को निर्देश दिया कि कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का परिचालन नहीं करेगा तथा नाव पर किसी भी प्रकार का नशे का सामान नहीं रखेगा. साथ ही पहचान पत्र साथ रखना सभी नाविक के लिए जरूरी है. गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी/कर्मचारिगण को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु समुचित रूप से निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गयाकि यदि किसी नाव संचालक द्वारा उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो उक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए.