वरुणा जोन में आठ दरोगाओं का तबादला, सात सिपाहियों को भी नए थाने पर तैनाती...

वरुणा जोन के आठ दरोगाओं का तबादला डीसीपी आरती सिंह ने कर दिया है. इसके साथ ही सात सिपाहियों को भी नई तैनाती दी है.

वरुणा जोन में आठ दरोगाओं का तबादला, सात सिपाहियों को भी नए थाने पर तैनाती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। खाली पड़े पुलिस चौकियों पर पुलिस उपायुक्त (DCP) वरुणा जोन आरती सिंह ने नई तैनाती कर दी है. उन्होंने सोमवार को आठ दरोगाओं और 7 सिपाहियों का तबादला किया है, जिसमें दो महिला आरक्षी भी शामिल है. लम्बे समय से चौकी प्रभारी कांशीराम रहे दरोगा स्वतंत्र सिंह को चौकी प्रभारी कोटवा थाना लोहता बनाया गया है. वहीं वरुणा जोन गए रामरतन पांडेय को चौकी प्रभारी नदेसर थाना कैंट बनाया गया है. 

चौकी प्रभारी अर्दली बाजार रहे शिवानंद सिसोदिया को चौकी प्रभारी मोहन सराय थाना रोहनिया, थाना कैंट पर तैनात दरोगा सुनील कुमार गौड़ को चौकी प्रभारी काशीराम आवास बनाया गया है. दरोगा हरिओम प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी चांदमारी से हटाकर चौकी प्रभारी पहाड़िया थाना लालपुर पांडेपुर भेजा गया है. दरोगा प्रकाश सिंह चौहान को चौकी प्रभारी पहाड़ियां थाना लालपुर से चौकी प्रभारी अर्दली बाजार थाना कैंट बनाया गया है. दरोगा गौरव पांडेय को थाना कैंट से चौकी प्रभारी चांदमारी शिवपुर बनाया गया है. चौकी प्रभारी कोटवा रहे कुलदीप कुमार मिश्रा को थाना शिवपुर भेजा गया है.

इसके अलावा मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सरोज को थाना शिवपुर से चौकी लहरतारा थाना मंडुवाडीह भेजा गया है. थाना सारनाथ पर तैनात मुख्य आरक्षी केशव प्रसाद को थाना मंडुवाडीह, थाना सारनाथ पर तैनात मुख्य आरक्षी शक्ति सिंह यादव को थाना लालपुर पांडेपुर, थाना मंडुवाडीह पर तैनात मुख्य आरक्षी जयप्रकाश सिंह को थाना लालपुर पांडेपुर, थाना मंडुवाडीह पर तैनात मुख्य आरक्षी शुभम राही थाना पर्यटक, थाना मंडुवाडीह पर तैनात महिला सिपाही उषा यादव को थाना लालपुर पांडेयपुर, थाना मंडुवाडीह पर तैनात महिला आरक्षी प्रतीक्षा दीक्षित को चौकी रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र थाना कैंट भेजा है.