बढ़ती चोरियों के बीच पुलिस कमिश्नर ने ली क्राइम मीटिंग, मातहतों के कसे पेंच...
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कमिश्नरेट में बढ़ रही चोरियों के बीच अपराध समीक्षा बैठक मंगलवार की रात यातायात पुलिस लाइन के सभागार में ली.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बढ़ती ठंड के बीच जनपद में चोरियों का ग्राफ एक बार फिर तेज हो गया है. आउटर के थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने अफसरों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. लंबा समय बीतने के बाद भी रोहनिया में हुए लूटकांड में बदमाशों का सुराग जुटा पाने में पुलिस नाकाम है. पुलिस कमिश्नर ने घटनाओं की समीक्षा करते हुए खुलासे और लंबित मुकदमों के निस्तारण का निर्देश दिया. पुलिस कमिश्नर के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन और एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा भी मौजूद रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगातार कुठाराघात करने के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर ने क्रिमिनल रिट याचिका, लम्बित विवेचना एवं गैगेंस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्यवाही करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने आईजीआरएस की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए काशी, वरुणा और गोमती जोन के डीसीपी को निर्देश दिया है.
मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नियमित जनसुनवाई करने को कहा है साथ ही चेताया की यदि किसी भी फरियादियों को दिक्कत होती है तो संबंधित अफसर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ने कहा की रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए और चौकी के फैंटम, थाने की जीप और पीआरबी की गाड़ियां रात में क्षेत्र में भ्रमणशील रहें.