SP चंदौली के पेशकर का वाराणसी के अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर ऑडियो वायरल, पूर्व आईपीएस अफसर ने सिगरा थानेदार पर भी लगाया आरोप...
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने व्हाट्सएप काल के दो ऑडियो डीजीपी यूपी को भेजकर वाराणसी के कैंट क्षेत्र में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ शिकायत की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली एसपी के पेशकार का एक ऑडियो सिगरा के कैंट क्षेत्र से संचालित अवैध स्टैंड को लेकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो को डीजीपी यूपी को भेजते हुए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इंस्पेक्टर सिगरा की शह पर अवैध टैक्सी स्टैंड के संचालन की चर्चा है. उक्त टैक्सी स्टैंड से 20 से 25 हजार रुपए प्रतिदिन की अवैध आमदनी की बात कही जा रही है. साथ ही उन्होंने दो ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी है जो एसपी चंदौली के पेशकार धीरेंद्र प्रताप सिंह और एक अन्य टैक्सी मालिक की बताई जा रही है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लिखी सफेद रंग की गाड़ी नंबर यूपी 65 ईक्यू 7159 को इस अवैध टैक्सी स्टैंड से टैक्सी के रूप में चलाए जाने और टैक्सी के संचालन के क्रम में तमाम लोगों से बातचीत करने तथा धमकी देने के आरोप हैं. बातचीत में उनके द्वारा कथित रूप से यह स्वीकार किया जा रहा है कि उक्त अवैध टैक्सी स्टैंड उन्हीं के द्वारा स्थापित कराया गया और उन्होंने 15-20 वर्षों तक उस टैक्सी स्टैंड को चलवाया था.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एक पुलिस इंस्पेक्टर पर खुलेआम पुलिस लगी गाड़ी को टैक्सी के रूप में चलाने और उसके क्रम में लोगों को धमकी देने तथा इस प्रकार के दावे करने के आरोप अत्यंत आपत्तिजनक है. उन्होंने समस्त तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए समुचित कार्रवाई कराए जाने की मांग की है.