डूबते स्नानार्थी को पीएसी जवानों ने सिंधिया घाट पर बचाया...

गंगा में स्नानार्थियों की सुरक्षा में तैनात 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर के सिपाहियों ने शुक्रवार को डूबते एक स्नानार्थी को बचाया. सिपाहियों के इस साहस की हर तरफ सराहना हो रही है.

डूबते स्नानार्थी को पीएसी जवानों ने सिंधिया घाट पर बचाया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में स्नानार्थियों की सुरक्षा में तैनात 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर के सिपाहियों ने शुक्रवार को डूबते एक स्नानार्थी को बचाया. सिपाहियों के इस साहस की हर तरफ सराहना हो रही है.

वाहिनी के मीडिया सेल के रवि कुमार राय ने बताया कि  सिंधिया घाट पर अवनीश कुमार सिंह, दिलीप कुमार और आशीष कुमार विश्वकर्मा की मोटरवोट के साथ बचाव राहत सुरक्षा ड्यूटी लगी थी. प्रातः समय लगभग 9.30 बजे चंदन कुमार पासवान (30) निवासी मधुवनी (बिहार) जो दर्शन पूजन के लिए वाराणसी आया था. सिधिया घाट वाराणसी पर नदी में स्नान करते समय नदी के गहरे पानी मे चला गया तथा डूबने लगा. जिसे मौके पर ड्यूटी में तैनात तीनों सिपाहियों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर डूबने चंदन को बचा लिया.