चोरी की 6 बुलेट और एक स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार, तीन थानों की संयुक्त टीम को मिली सफलता...

कमिश्नरेट के तीन थानों के संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो चोरो को एसएसपीजी कबीर चौरा से गिरफ्तार कर छह बुलेट और एक स्कूटी बरामद किया है

चोरी की 6 बुलेट और एक स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार, तीन थानों की संयुक्त टीम को मिली सफलता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के तीन थानों के संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो चोरो को एसएसपीजी कबीर चौरा से गिरफ्तार कर छह बुलेट और एक स्कूटी बरामद किया है. घटना का खुलासा शुक्रवार को डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने चौक थाने पर की.

डीसीपी काशी जोन ने बताया कि चौक, आदमपुर और जैतपुरा में बुलेट और स्कूटी चोरी का मुकदमा पंजीकृत था. टीम ने एसएसपीजी कबीरचौरा अस्पताल के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान दो बिना नंबर के बुलेट गाड़ी से दो लोग आते हुए दिखाई दिए. संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी रोककर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि 31 दिसंबर को जो बुलेट छोटी पियरी व हड़हा सराय  से चोरी हुई थी वही है. फिर दोनों  से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि तीन चोरी की बुलेट व स्कूटी आलोक सेठ के घर पर है, तथा एक बुलेट दीपक कुमार के घर पर बिक्री करने के लिए छिपा कर रखी गई है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आलोक सेठ पुरानापुर पर दबिश देकर तीन बुलेट व स्कूटी बरामद की गई और एक बुलेट दीपक कुमार के घर नक्खीघाट से बरामद की गई है.

जीविकोपार्जन के लिए करते है चोरी

पुलिस पूछताछ में पुरानापुल सारनाथ निवासी आलोक सेठ और नक्खीघाट निवासी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हम एक गैंग बनाकर बनारस के आसपास के क्षेत्र में गाड़ियां चोरी करते हैं, और उसको अलग-अलग जगह पर अलग-अलग लोगों को बेच देते हैं. जिससे हम लोग अपने तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं. जो बुलेट बरामद की गई है उसमें से दो बुलेट हम लोग चौक, दो बुलेट आदमपुर थाना क्षेत्र से व दो बुलेट जैतपुरा थाना क्षेत्र से चोरी किए हैं. डीसीपी काशी जोन ने पुलिस टीम को ₹15 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.