मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर भर में निकले जुलूस, हुई दुआख्वानी..

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर भर में निकले जुलूस, हुई दुआख्वानी..

वाराणसी,भदैनी मिरर। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर पूरे शहर में बारावफात की धूम है।   नई सड़क से लेकर बेनियाबाग, गाेदौलिया से सोनारपुरा, अर्दली बाजार, पक्की बाजार, मकबूल आलम रोड, नदेसर, लल्लापुरा, हबीबपुरा में मुस्लिम धर्मगुरुओं और उनके अनुयायियों ने भव्य जुलूस निकाला। वहीं बेनियाबाग स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद,  बेनियाबाग चौमुहानी, दालमंडी व फाटक शेख सलीम की दरगाह और पैगंबर-ए-इस्लाम की आमद पर मरकजी यौमुन्नबी कमेटी का पारंपरिक जुलूस निकला। इसके साथ ही दरगाहों में जलसे भी शुरू हो गए ।

देर रात पढ़ी गई नातिया कलाम

जलसे के पूर्व नबी सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की शान में सोमवार की देर रात तक नातिया कलाम का नजराना प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ सेंट्रल यौमुन्नबी कमेटी बेनियाबाग द्वारा चौराहे की शानदार सजावट भी की गई है। जहां बने सेल्फी पाॅइंट पर अपनी फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई थी । इधर कुरैशाबाद, फाटक शेख सलीम, खजूर वाली मस्जिद, बजरडीहा, शिवाला, गौरीगंज, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, दालमंडी, पितरकुंडा आदि मुस्लिम बहुल इलाकों में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इन जगहों से निकले जुलूस हुई दुआख्वानी

शकील अहमद बब्लू की निगरानी में बेनियाबाग के पूर्वी छोर से जुलूस निकाला गया। जो अपने पारंपरिक मार्ग सरांय हड़हा, छत्तातले, नारियल बाजार, दालमंडी, मस्जिद खुदा बख्श जायसी (लंगड़े हाफिज) फारान होटल, नई सड़क चौराहा, मस्जिद कारी साहब से होता हुआ अपने निर्धारित स्थान पर समाप्त हुआ। उधर, मरकजी यौमुन्नबी कमेटी की ओर से बेनियाबाग के पूर्वी छोर हड़हा मैदान तक जुलूस निकाला गया। इसके बाद सराय हाड़हा, छत्तातले, नारियल बाजार, दालमंडी, नई सड़क, मस्जिद खुदा बख्श, कुरैशबाग मस्जिद, उस्ताद बिसमिल्लाह खान मार्ग होकर भीखा शाह गेट पर पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां पर कमेटी के सरपरस्त मौलाना सूफी मुहम्मद जकीउल्लाह असदुल कादरी ने दुआख्वानी की।  इस दौरान कमेटी की ओर से मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तेखार अहमद जावेद को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया गया। कोरोना की गाइडलाइन के बावजूद बड़ी तादाद में लोग सड़कों और दरगाहों में आ रहे हैं। वहीं इस हुजूम की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है।