नगर आयुक्त ने बैठक कर कहा G-20 की तैयारियां जारी रखें, शहरों से हटवाएं अवैध विज्ञापन...

नगर आयुक्त  शिपू गिरि ने आज पूर्व में किये जा रहे कार्याे, यथा जी-20, कर करेत्तर, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी.

नगर आयुक्त ने बैठक कर कहा G-20 की तैयारियां जारी रखें, शहरों से हटवाएं अवैध विज्ञापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त  शिपू गिरि ने आज पूर्व में किये जा रहे कार्याे, यथा जी-20, कर करेत्तर, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में योजनावार सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये.

स्थानीय लोगों को पौधों के रख रखाव की दे जिम्मेदारी

जी-20 के अन्तर्गत आगामी होने वाली बैठकों में सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत जो भी नये कार्य होने है हार्टिकल्चर के उन स्थानों को चिन्हित कर लिया जाए, तथा चौराहों पर थीम बेस्ड स्कल्चर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया. इस सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि इस सम्बन्ध में कार्ययोजना बना ली गयी है तथा कार्यवाही प्रगति पर है. नगर आयुक्त द्वारा घाटों पर फसाड लाइटिंग लगाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि फसाड लाइटिंग के सम्बन्ध में ऐसी प्रोग्रामिंग की जाए जिससे कि उसका सौन्दर्यीकरण सभी घाटों से देखा जा सके. नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्गो, चौराहों पर लगाये गये पौधों को सुबह- शाम पानी देकर उसे जिन्दा रखा जाय जिससे सौन्दर्यीकरण बना रहे. जो पौधे सुख रहे हैं उन्हे तत्काल बदला जाय तथा क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की जाय कि अपने घर के आस-पास लगे पौधों को पानी दे तथा उसका रख-रखाव करते हुये उसकी रखवाली की जाय.

शहर से हटवाएं अवैध विज्ञापन 

नगर आयुक्त शिपू गिरि ने गृहकर एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में निर्देशित किया गया कि नगर के सभी भवन स्वामियों को स्वकर प्रपत्र भरने के लिये जो विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गयी है, उसका विधिवत प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे कि सभी भवन स्वामी अपने आवासीय एवं अनावासीय भवन का स्वकर प्रपत्र भरकर अपने सम्बन्धित जोन में जमा करें, इसके लिये लोगों को प्रोत्साहित किया जाय. इससे भवन स्वामियों की शिकायत भी दूर होगी कि उनके भवन का गृहकर नगर निगम द्वारा मनमानी लगाया गया है. नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर में कई स्थानों पर अवैध विज्ञापन लगाये गये हैं, उसे हटाया जाय तथा उन्हे नोटिस जारी करते हुये जुर्माना वसूला जाए, यदि उनके द्वारा जुर्माना की धनराशि जमा नही की जाती है तो उसके विरूद्ध आरसी जारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाय. नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नामान्तरण/ कर निर्धारण की कार्यवाही से सम्बन्धित सभी कार्य आनलाईन किया जाय, जिससे शासन के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का अनुपालन किया जा सके.

कूड़ा कलेक्शन का नगर आयुक्त करेंगे जांच

नगर आयुक्त शिपू गिरि ने चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि गत वर्ष हुये स्वच्छता सर्वेक्षण में किन बिंदुओं पर रैंकिंग कम हुई है उनका परीक्षण कर उसे ठीक करने हेतु एक्शन प्लान तैयार करते हुये उस पर कार्यवाही की जाय. बैठक में बताया गया कि नगर में डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन किया जा रहा है तथा उन कालोनियों एवं फ्लैटों से कूड़ा पृथ्थकीकरण कर संग्रहण किया जा रहा है, इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया  कि उनके द्वारा आगामी 7 मई को  सभी स्थानों पर भ्रमण कर जाॅच की जायेगी. यदि कहीं कोई कमी पायी गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.पी. सिंह के द्वारा बैठक में बताया गया कि शहर में लगभग 700 जी0वी0पी0 प्वाइन्ट हैं, इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जी0वी0पी0 प्वाइन्ट को समाप्त कर उन स्थानों पर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाय. मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी नाला एवं नालियों पर जाली लगाया जाय. गंगा नदी के घाटों की सफाई के सम्बन्ध में विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर डस्टबिन्स लगायी जाएं एवं सभी घाटों की साफ-सफाई उच्च स्तर की जाय, पानी में कहीं काई कमी न हो. वाराणसी वेस्ट्स सोल्यूशन के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर कलेक्शन के सापेक्ष यूजर चार्ज कलेक्शन में वृद्धि की जाय, अन्यथा कि स्थिति में उनके किये जाने वाले भुगतान में कटौती की जायेगी. शुलभ इन्टरनेशनल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में दिये गये मानकों के आधार पर साफ-सफाई से सम्बन्धित कार्यवाही की जाय तथा यूजर चार्जेज हेतु प्राप्त की जाने वाली धनराशि पाॅश मशीन के माध्यम से की जाय. इस हेतु सभी सार्वजनिक शौचालयों पर पाॅश मशीन लगाया जाय तथा आम नागरिकों के शिकायत के लिये सूचना पट्ट पर फोन नम्बर अंकित किया जाय. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत सार्वजनिक शौचालयों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय. 

बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 मिश्र, अधिशासी अभियन्ता अरविन्द श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ) अजय कुमार राम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.