लड़कियों को हिरोइन बनाने का सपना दिखाकर आर्केस्ट्रा में काम करवाने वाले तीन गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियां बरामद...
नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपहरण कर दुर्व्यापार कराने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपहरण कर दुर्व्यापार कराने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पूर्व में रोहनिया से गुमशुदा दो नाबालिग लड़कियों को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. रोहनिया पुलिस ने चंदन सोनकर निवासी परमानंदपुर थाना रोहनिया, राजू सोनकर निवासी शिवपुर थाना विंध्याचल और राधा सोनकर को मिल्की चक मोड़ से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीसीपी वरुणा जोन ने अपने कार्यालय में मंगलवार को दी.
पूछताछ करने पर तीनों ने बताया की हम तीनों लोग मिलकर लड़कियों को बहला- फुसलाकर हीरोइन बनाने का सपना दिखाते है. जब लडकियां झांसे में आ जाती है तो आर्केस्ट्रा के मालिकों से सौदा तय कर डांस करने हेतु देते हैं और यही हम तीनों लोगों का मुख्य व्यवसाय है. बीते 19 अप्रैल से ही हम तीनों लोग मिलकर बरामद दो नाबालिग लड़कियों को बिना उनके परिजन की अनुमति के बहला-फुसला कर अपने पास रखे हुए थे. वाराणसी में आयोजित कार्यक्रमों में इन दोनों के लिये आर्केस्ट्रा मालिकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु कोई लेने को तैयार नहीं हुआ तो रात्रि में हम तीनों लोग मिलकर इन दोनों लड़कियों को लेकर मिर्जापुर जाने के लिए किसी साधन का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया.