SST कर रही शहर में जबरदस्त चेकिंग, गाड़ियों की हो रही तलाशी...
निकाय चुनाव में कोई अत्यधिक मात्रा में पैसे और शराब की खेप लेकर यात्रा रोकने के लिए गठित स्टेटिक निगरानी टीम (SST) लगातार जांच कर रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। निकाय चुनाव में कोई अत्यधिक मात्रा में पैसे और शराब की खेप लेकर यात्रा रोकने के लिए गठित स्टेटिक निगरानी टीम (SST) लगातार जांच कर रही है. जोन की सीमाओं पर यह टीम लगातार संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है. निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण का प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम जाएगा. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा और भी कड़ाई की जायेगी.
आदमपुर जोन राजघाट पिकेट के पास मंगलवार सुबह 8 बजे से ही जबरदस्त चेकिंग की जा रही है. शहर के बाहर से आ रही गाड़ियों की नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर स्टेटिक निगरानी टीम तलाशी ले रही है.
जूनियर इंजीनियर ग्रामीण नियंत्रण विभाग प्रखंड वाराणसी के विनोद कुमार शर्मा ने बताया की नगर निकाय चुनाव को लेकर यह जांच की जा रही है. रोज के जांच की अपडेट ऑनलाइन भेजी जा रही है. यह जांच मतदान दिवस 4 मई तक चलेगी.