पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ली परेड की सलामी, बोले - UP पुलिस ने माफियाओं में पैदा किया भय...
74वां गणतंत्र दिवस जनपद में पूरे सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। 74वां गणतंत्र दिवस जनपद में पूरे सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उत्तर प्रदेश की स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने पुलिस लाइन मे देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया तथा गुब्बारे आसमान में उड़ाकर शांति का संदेश दिया एवं परेड की सलामी ली.
जातिवाद से देश कमजोर होगा
पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि देश की आजादी हमारे असंख्य वीर शहीदों के बलिदान स्वरूप मिला है, इसे अक्षुण्ण रखने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है. देश की सुरक्षा करने वाले शहीद सैनिकों को नमन करते हैं. पुलिस के जवान भी हमारी सुरक्षा करते हैं, जो शहीद हुए हैं हम उन सब परिवारों का भी नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों के व्यवहार में किसी भी कीमत पर जातिवाद नहीं होना चाहिए, अगर जातिवाद होगा तो हमारा देश कमजोर होगा.
अर्थव्यवस्था के मामले में ब्रिटेन को भी पछाड़ा
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा की वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में सबसे आगे जा रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन जो हमारे देश पर ढाई सौ साल तक राज किया, आज उसी को पछाड़कर भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया के पांचवें पायदान पर है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि हम लोगों का भी प्रयास करना चाहिए कि अपने व्यवहार और कर्तव्य में हर वह काम हो जिससे भारत और समाज का नाम रोशन हो. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जो कभी असंभव रहा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से सिद्धियों के रूप में सदियो पश्चात नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना. इसके लिए उन्होंने काशीवासियों के साथ- साथ जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से रोजाना कई लाख दर्शनार्थी दर्शन के लिए बाबा दरबार आते हैं आज जो काशी में कई लाख लोग दर्शन करने आते हैं और यहाँ की व्यवस्था से किसी को कोई भी कष्ट नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में लगभग 5 लाख 50 हजार नियुक्ति सरकारी नौकरियों के लिए हुई है. पहले नियुक्तियां अपने-अपने क्षेत्र के लोगों और भाई भतीजे के लिए होता था. आज लगभग 1 लाख के ऊपर पुलिस की भर्ती की गई है. उन्होंने कहा कि देश में 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ तथा देश के सभी नागरिको को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक समानता का अधिकार प्राप्त हुआ.
गुंडा माफिया यूपी छोड़कर भाग गए है
उत्तर प्रदेश के पुलिस के जवानों को सैल्यूट करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के कारण आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है. आज उत्तर प्रदेश में 17 करोड़ व्यापारियों ने इन्वेस्ट किया है, क्योंकि यहां का कानून व्यवस्था बेहतर है और उद्यम स्थापना एवं इन्वेस्ट करने के लिए माहौल माकूल है. आज गुंडा, माफिया उत्तर प्रदेश को छोड़कर भाग चुके हैं और इसी कारण उत्तर प्रदेश में उद्योग लग रहे हैं. उद्योग लगेंगे तो लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेंगा, सरकार का रिवेन्यू आएगा और जब रिवेन्यू मिलेगा तो प्रदेशवासियों को हॉस्पिटल, सड़क, शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर तरीके से सुलभ हो सकेंगे. सरकार का संकल्प है भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले समय में विश्व में एक नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगी. उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश में लाखों-करोड़ों का निवेश होगा. इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया.
इन अधिकारियों को मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस के मौके पर रविंद्र जायसवाल ने पुलिस कमिश्नर मूथा अशोक जैन को डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिया. वहीं इनके साथ 29 पुलिसकर्मियों को भी प्रशंसा चिन्ह दिया गया. जिसमें बड़ागांव थाना प्रभारी अश्विनी कुमार चतुर्वेदी को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह, इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय व कांस्टेबल सन्तोष कुमार यादव को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह मिला है. डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह, डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम, एडीसीपी वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह मिला है. सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएससी सेनानायक डॉ अनिल कुमार पांडेय, दलनायक अरुण कुमार त्रिपाठी के डीआईजी पीएससी सेक्टर अजय कुमार को भी सिल्वर प्रशंसा चिन्ह मिला है.