11वीं NDRF मुख्यालय पर फहराया राष्ट्रध्वज, बोले कमांडेंट- हमारे जवानों ने आपदाओं में दिखाई कुशलता...

देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  11 वीं एनडी आरएफ वाहिनीं मुख्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया गया ।

11वीं NDRF मुख्यालय पर फहराया राष्ट्रध्वज, बोले कमांडेंट- हमारे जवानों ने आपदाओं में दिखाई कुशलता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  11 वीं एनडी आरएफ वाहिनीं मुख्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया गया । इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट 11 एन.डी.आर.एफ ने बल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “अपने देश का इतिहास कई महान नेताओं और क्रांतिकारियों की गाथाओं से भरा हुआ है। देश के गौरवान्वित कर देने वाले इतिहास में कई लोगों ने अपने प्राण न्योछावर करते हुए हमें एक गणतंत्र राज्य दिया है और इसे साफ़-सुथरा और सुरक्षित रखना हमारा परम कर्त्तव्य है। भारत का संविधान सभी देशवासियों को उनके अधिकारों और कत्तर्व्य से रू-ब-रू कराता है। 

11 एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आई आपदाओं में अपनी कुशलता और सेवा भावना से लाखों लोगों के जीवन की रक्षा की है। एनडीआरएफ अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सार्थक करते हुए किसी भी प्रकार की आपदा में लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। 

कमांडेंट  ने काशीवासियों को भी 74वें गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सबसे अपील किया कि आपदाओं के प्रति हमेशा जागरूक एवं सतर्क रहें। कार्यक्रम के अंत में एनडीआरएफ द्वारा जय उद्घोष “ किया गया।