नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी, छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस तथा बसन्त पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी, छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस तथा बसन्त पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि कैप्टन प्रद्युमन त्रिपाठी "पूर्व भारतीय नव सेना" विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उप प्रबंधक प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, तथा समन्वयक अजीत कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन के कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान कर तिरंगे को सलामी दी गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिवाकर राय ने गणतंत्र दिवस तथा सरस्वती पूजन उत्सव की सभी को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का महत्व समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।  

इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि ने इस अवसर पर संविधान तथा अधिकार और कर्तव्य के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया तथा बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन में ए के वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन तथा मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।