घाटों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए हुई बैठक, गंगा समग्र जल्द शुरु करेगा आंदोलन...
वाराणसी के गंगा घाट को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर गंगा समग्र (आरएसएस की इकाई) द्वारा वाराणसी के अस्सी घाट पर एक बैठक की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बनारस के विभिन्न घाटों पर फास्ट फूड बेचे जा रहे हैं. संगठन द्वारा यह आवाज उठाई गई है कि जल्द से जल्द इन दुकानों को हटाया जाए, इसको लेकर संगठन ने नगर निगम और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के गंगा घाट को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर गंगा समग्र (आरएसएस की इकाई) द्वारा वाराणसी के अस्सी घाट पर एक बैठक की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बनारस के विभिन्न घाटों पर फास्ट फूड बेचे जा रहे हैं. संगठन द्वारा यह आवाज उठाई गई है कि जल्द से जल्द इन दुकानों को हटाया जाए, इसको लेकर संगठन ने नगर निगम और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया है.
गंगा समग्र के संगठन मंत्री अमरीश ने बताया कि आज हमारे संगठन द्वारा वाराणसी के अस्सी घाट पर एक बैठक की गई और घाट का भ्रमण किया गया. उन्होंने बताया कि वाराणसी के अस्सी घाट पर फास्ट फूड बेचा जा रहा है, जिसमें लहसुन और प्याज का भी प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वाराणसी के अस्सी घाट पर जहां भजन और कीर्तन हुआ करते थे अब वहां ढेर सारे दुकान लगा दिए गए हैं यह सही नहीं है. इसको लेकर हम जिला प्रशासन और नगर निगम को ज्ञापन भी देंगे. साथ ही अगर यह जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो हम एक बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. बैठक में अमिताभ, कापेन्द्र, श्रवण, अजय, दिवाकर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.