चार बदमाशों को कमिश्नरेट कोर्ट ने किया जिलाबदर, गुंडा एक्ट में हुई कार्रवाई...

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस. चिनप्पा की कोर्ट ने चार बदमाशों को गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर किया है. पुलिस द्वारा निगरानी के क्रम में यह बदमाश क्षेत्र में सक्रिय है.

चार बदमाशों को कमिश्नरेट कोर्ट ने किया जिलाबदर, गुंडा एक्ट में हुई कार्रवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस. चिनप्पा की कोर्ट ने चार बदमाशों को गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर किया है. पुलिस द्वारा निगरानी के क्रम में यह बदमाश क्षेत्र में सक्रिय है. कमिश्नरेट कोर्ट ने आदेश में लिखा कि सजा की अवधि में यह जहां भी अस्थाई निवास करेंगे उसकी सूचना अपने स्थानीय थाने को देंगे. यदि सजा की अवधि में यह सीमा में पाए जाते है तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

आदेश के मुताबिक सतीश राजभर पतिराजपुर सिंधौरा वाराणसी कमिश्नरेट को तीन माह के लिए जिलाबदर किया गया है. इस पर बलात्कार सहित कुल दो मुकदमें सिंधौरा थाने में दर्ज है. वहीं, शिवशंकर उर्फ बाबू सेठ को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है. इसके ऊपर बड़ागांव थाने में आबकारी अधिनियम सहित कुल पांच मुकदमें दर्ज है. 

तीसरे बदमाश अरविंद यादव निवासी उगापुर चौबेपुर पर हत्या और हत्या के प्रयास में कुल पांच मुकदमें दर्ज है. संदीप यादव पर वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में गैंगस्टर सहित कुल 11 मुकदमें पंजीकृत है.